जदयू का उसी दिन होगा पटना में “भीम संवाद” का कार्यक्रम
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 अक्टूबर 2023 : पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से बिहार दौरे पर मुजफ्फरपुर आने वाले हैं. 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर में उनकी जनसभा होगी। उधर जदयू का उसी दिन होगा पटना में “भीम संवाद” का कार्यक्रम । मंत्री अशोक चौधरी ने भाजपा के खिलाफ दलितों को एकजुट करने की रणनीति के तहत इस कार्यक्रम के आयोजन की ठानी है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस आयोजन में शामिल होकर ह भाजपा के खिलाफ हुंकार भरेंगे।
बिहार में पिछले छह महीने में अमित शाह का पूर्णिया, वाल्मीकिनगर, नवादा , लखीसराय और झंझारपुर के बाद मुजफ्फरपुर के दौरे का कार्यक्रम तय हुआ है। बिहार में जदयू द्वारा पिछले वर्ष अगस्त में नाता तोड़कर राजद-कांग्रेस सहित वामदलों के साथ महागठबंधन सत्तारूढ है। इसके बाद जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने महागठबंधन का साथ छोड़ राजग में शामिल हुई है। उपेंद्र कुशवाहा और आरसीपी सिंह भी जदयू छोड़कर भाजपा के साथ हुए हैं। भाजपा ने सम्राट चौधरी को पार्टी की कमान सौंप नीतीश कुमार के लव-कुश सामाजिक समीकरण पर चोट करने की कोशिश की है।
40 लोकसभा सीट वाले बिहार में पिछले चुनाव में राजग का डंका बजा था। विपक्ष का सिर्फ एक सीट पर खाता खुला था।बीजेपी17 और जदयू को 16 सीटें मिली थी लोजपा को 6 सीटों जीत मिली थी।जदयू के पाला बदलने से बीजेपी को अपने कंधे पर बिहार में ताकत दिखाने की चुनौती है।
गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिहार पर विशेष ध्यान है । उधर,नीतीश कुमार ने भाजपा विरोधी दलों को एक मंच पर लाने और लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर वन टू वन फाइट के लिए सीट बंटबारे पर काम कर रहे हैं। पांच राज्यों में चुनाव बाद I.N.D.I.A.(इंडिया) के घटक दलों के बीच राज्यवार सीट बंटवारा किये जाने के आसार हैं।