कबीर साईं मंदिर में साप्ताहिक सत्संग

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 मई 2023 : पटना । कबीर साईं मंदिर कबीरपंथी आश्रम मीठापुर में आयोजित सप्ताहिक सत्संग मे आश्रम के महंथ ब्रजेश मुनि ने कहा – जिन जागा तिन मानिका पाया, जिन सोया तिन जनम गवांया ।।

कबीर साहब सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना के अग्रदूत थे उनके अन्तर्मन की चेतना जागी हुई थी। तभी वे दुनिया के दुःख को देख रोते थे। रोना और जागना सबके वश का काम नहीं होता है। जो सम्पूर्ण रूप से उन्मनी दशा को प्राप्त हो जाते हैं। वे ही आदमी जगत् की पीड़ा को समझते हैं जिनके अन्दर इतनी समझदारी आ जाती है उनके लिए रोना और जागना स्वाभाविक क्रिया होती है। दुनिया के लोग सांसारिक बन्धनों में बँधे रहते हैं, इसलिए खुद की तो चिन्ता रहती नहीं, वे दूसरे की चिन्ता कहां से करेंगे। वे लोग संसार के भोगों को ही सब सुख मान बैठते हैं तभी तो अपने को सुखी मानते हैं और इसी को सुख मानकर खूब आराम से खाते हैं और सोते हैं।

महिला संगत ने भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बनाया तत्पश्चात भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया
