आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 अक्टूबर 2023 : सासाराम : सासाराम के वेदा नहर स्थित मौर्या एंक्लेव के सभागार में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के जिला अध्यक्षों की एक बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के रोहतास जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह कुशवाहा ने की बैठक का उद्देश्य रोहतास जिले के सर्वांगीण विकास को कायम करने के लिए विचार विमर्श करना था । विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत राज कुशवाहा से मिलकर उन्हें जिले की समस्याओं के बारे में विस्तार से सामूहिक रूप से बताया जाएगा और उनके शीघ्र निष्पादन के लिए प्रभारी मंत्री श्री जयंत राज कुशवाहा से अनुरोध किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी जिला अध्यक्षों ने जिले की समस्याओं पर गौर किया और एकमत होकर उनके शीघ्र निष्पादन के तरीकों पर विचार विमर्श किया।
बैठक में ज.द.(यू.) जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा,कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, रा.ज.द. जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर सी.पी.आई. के जिला सचिव सत्तार अंसारी जिला सह सचिव रुपेश श्रीवास्तव तथा भाकपा माले के प्रतिनिधि जैनम कुरैशी उपस्थित थे।