आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 मई 2023 : शेखपुरा। गुरुवार की शाम जिले में अचानक तेज आंधी और बिजली के गरज के साथ जिले में आई वर्षा और ओलावृष्टि से विभिन्न इलाकों में भारी नुकसान पहुंचा है। वर्षा के दौरान हुए वज्रपात की अलग – अलग घटनाओं में दो लोगो की मौत हो गई।

तेज आंधी पानी से कई जगह पेड़ उखड़ गए तो बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई । घंटों से बिजली बाधित है और वही ओलावृष्टि से जहां कुछ जगहों पर परेशानी हुई तो वहीं ठनका गिरने से शेखपुरा जिले में 2 लोगों की मौत हुई हो गई। जबकि कई घरों का छप्पर उड़ गया। वही कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए । जबकि कई घरों की दीवारें भी धराशाई हो गई। इस दौरान कई मवेशियों के घायल होने की भी सूचना मिली है। मूसलाधार बारिश के बीच ठनका गिरने से दो किसानों की जान चली गई। जिसमे शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के छेमा गांव में 66 वर्षीय किसान राजेंद्र सिंह की जान चली गई। वे आम के बगीचे में आम की रखवाली करने गए थे। इसी दौरान वर्षा होने लगी और ठनका के चपेट में आ गए। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया ।इसी तरह शेखपुरा सदर प्रखंड के सिरारी ओपी अंतर्गत अकौना गांव में वज्रपात से 65 वर्षीय मवेशी पालक किसान गोरे लाल यादव की भी जान चली गई । वे बघार में मवेशी चराने लेकर गए हुए थे।

बिजली कडने के बाद कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश होने लगी। जिले के कई क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचने की भी सूचना है ।अरियरी प्रखंड क्षेत्र के सहनौरा गांव में बारिश के दौरान तेज हवा के कारण कई फूस और करकट के छत उड़ गए। जबकि सुरेश महतो के घर का दीवार भी गिर गया। इसके मलबे में दबकर दो गाय घायल हो गई गांव में एक नीम का पेड़ भी टूट कर गिर गया पेड़ की टहनी 440 वोल्ट के बिजली तार पर गिर पड़ा। जिसके कारण विद्युत सेवा भी बाधित हो गई है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी नुकसान की सूचना जिला मुख्यालय तक पहुंच रही है ।मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार शाम में घने बादल के बीच झमाझम बारिश शुरू हो गई इस दौरान पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। जिले के विभिन्न इलाकों में कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ने की भी सूचना मिली। आंधी – वर्षा से हुई क्षति के कारण जिला मुख्यालय सहित अनेकों इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप्प है।वही जिले में कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि और वर्षा से गरमा सब्जियों के अलावा मकई, मूंग आदि की फैसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस क्षेमा और सिरारी के प्रभारी ओपी अध्यक्ष एहसान अली के नेतृत्व में पुलिस अकौना गांव पहुंचकर मृतकों की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी।
