आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 दिसंबर 2023 : अयोध्या (यूपी)। राम मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए 22 जनवरी को गणमान्य व्यक्तियों को अयोध्या ले जाने वाले विमान अयोध्या के अलावा गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज के हवाई अड्डों पर तैनात किए जाएंगे। कम से कम 100 विमान अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरेंगे और या तो मंदिर शहर में रहेंगे या आसपास के जिलों के लिए रवाना होंगे।
अयोध्या से आठ और शहरों के लिए उड़ानों की घोषणा की गई है, जो 6 जनवरी से शुरू होंगी। पहले, यह घोषणा की गई थी कि उड़ानें अयोध्या को दिल्ली और अहमदाबाद से जोड़ेंगी, लेकिन अब हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और गोवा को मंदिर शहर से जोड़ने वाली उड़ानें शुरू की जाएंगी।