यूपी के इस जिले में होली के जुलूस से पहले ढकी गईं 67 मस्जिदें
यूपी में होली के जुलूस से पहले सुरक्षा का अलर्ट! जानिए क्यों ढकी गईं 67 मस्जिदें! उत्तर प्रदेश के एक जिले में होली के जुलूस से पहले की वजह से 67 मस्जिदों को ढका गया है, और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और RAF को भी बुलाया गया है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था, धार्मिक हार्दिकता और सामूहिक मामलों में संतुलन को बनाए रखना कितना जरूरी है, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। इस वायरल वीडियो में हम बात करेंगे उन कार्रवाइयों के पीछे की वजह, और स्थानीय समुदाय का इस पर क्या कहना है। #holi2025 #UttarPradesh #PoliceAlert #SocialHarmony #MosqueSafety #Holi
