
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 नवंबर 2023 : डेहरी ऑन सोन । सासाराम के जक्की शहीद निवासी रौनक परवीन नामक महिला ने ससुराल वालों पर मार-पीट एवं प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। कहा है कि उसके पिता हबीबुल्ला खान ने सासाराम के करन सराय मोहल्ला निवासी खलील खान के पुत्र रशीद जफर से उसकी शादी की थी। शादी में दहेज समेत अन्य 15 लख रुपए खर्च हो गए किंतु शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं। अभी उसके साथ उसकी 6 माह की पुत्री भी है। मामले में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
