मंत्री नितेश राणे के हलाल मांस को लेकर दिए बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है
महाराष्ट्र की सियासत फिर से गरमा गई है! इस वीडियो में जानिए मंत्री नितेश राणे के बयान ने क्यों मचाई हलाल मांस और मल्हार सर्टिफिकेशन के मुद्दे पर हलचल। कैसे राज्य के गठन में एक संवेदनशील मुद्दे ने मिलाया राजनैतिक साजिशों से? हम विश्लेषण करेंगे राणे के बयान का महत्त्व, प्रतिक्रियाओं की पूरी पृष्ठभूमि और उसकी प्रभावशाली राजनीति के बाद क्या घटित होगा। किसी भी मंत्री की रुखा सरकार की टिकट की पॉलिसी से लेकर हिंदूत्व अस्मिता पर उनकी सोच – सब कुछ यहाँ प्रकट! इस गर्मागरम सियासत में खुद को अपडेट रखने के लिए इसे देखना न भूलें! #MaharashtraPolitics #NitishRane #HalalMeat #PoliticalAnalysis #HotDebate
