
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 नवंबर 2023 : बिक्रमगंज । बिक्रमगंज-डिहरी मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के पास एक कार सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई । जिसमें चालक सहित चार जख्मी हो गए हैं । सभी जख्मी को इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । चिकित्सक के अनुसार सभी खतरे से बाहर है ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि काराकाट थाना क्षेत्र के अमौरा निवासी चिकित्सक डा. संजीत कुमार का परिवार रांची से अपनी निजी कार से गांव अमौरा लौट रहे थे । इसी बीच चालक के आंख झपकने के कारण बिक्रमगंज-डिहरी मुख्य पथ पर काराकाट थाना क्षेत्र बहुआरा गांव के पास कार एक पेड़ से टक्करा गई । जिसमें चालक अमौरा निवासी गुड्डू सिंह, उनकी सास पिंकी देवी, डा. संजीत कुमार की पत्नी मधु कुमारी, पांच वर्षीय बच्ची सांची जख्मी हो गए । सभी जख्मी को इलाज के लिए बिक्रमगंज निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि सभी जख्मी खतरे से बाहर है ।
