
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 फरवरी 2024 : बाराचकिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत गवांद्रा बजार स्थित एसबीआई बैंक के सीएसपी से शुक्रवार की शाम दो बाइक पर सवार पांच अपराधियो ने हथियार के बल पर 2 लाख 50 हजार रुपये लूट कर फरार होने मे सफल रहा। इस बाबत बैंक के संचालक कोयला बेलवा पंचायत के पोखरिया टोला वार्ड 11 निवासी शंभू चौधुर के पुत्र रूपेश कुमार ने बताया कि पांच अपराधी दो बाइक से आए। सभी अपराधीयो ने मास्क पहन रखा था। जिसमे तीन अपराधियो हाथ में पिस्टल लिए हुए लहरा रहा था। एक बाइक से दो व एक बाइक से एक अपराधी सीएसपी में प्रवेश किया। हम लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी ने पिस्टल तान दिया तथा रखा हुआ दो लाख पचास हजार रुपया लूट कर बाहर निकला और दो बाईक पर सवार होकर पुरन छपरा दिशा की ओर भाग निकला। मौके पर चकिया थाना दल बल के साथ पहुंच सुक्षमता से मामले की पड़ताल की तथा सीएसपी संचालक से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस लूट की वारदात के बाद वहां के कारोबारियों व लोगों में दहशत का माहौल है।
