बलिया में बच्चों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़
बलिया में बच्चों की तस्करी का बड़ा खुलासा! इस वीडियो में देखिए कैसे हमारे जांबाज पुलिस कॉप्स ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया और चार तस्करों को अरेस्ट किया। ये गिरोह मासूम बच्चों को निशाना बनाकर मानव तस्करी का काला धंधा चला रहे थे। 💼👶 हम इस वीडियो में बताएंगे कि किस तरह इन बच्चियों और बालकों को टूटते सपनों से बचाया गया, साथ ही जानें कैसे आपको व आपके परिवार को सचेत रहना चाहिए। ✋🏼🚨 इस समाज के खतरनाक चेहरे को उजागर करने में मदद करें और हमेशा सतर्क रहें! वीडियो को शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करें! 🔔🏻 #ChildrenSafety #BalaiyaNews #PoliceAction #ChildTrafficking #Awareness #policeaction
