पहले घूस देकर मिलता था गैस कनेक्शन,अब होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर
इस नए वीडियो में हम लेकर आए हैं एक बड़ा बदलाव जो योगी आदित्यनाथ के शासन में हुआ है! पहले जहाँ गैस कनेक्शन के लिए घूस देना पड़ता था, वहीं अब त्योहारों जैसे होली और दिवाली पर माध्यमिक मुफ्त सिलेंडर का साहारा मिलता है। देखिए आंकड़े और जानकारियाँ कैसे इस सुधार ने जनता को हर्षित किया है। क्या ये वास्तव में लोगों की ज़िंदगी में सकारात्मक बदलाव ला रहा है? कमेंट में अपने विचार साझा करें और देखिए कैसे योगी सरकार ने अनियंत्रित विशेषाधिकारों को समाप्त करते हुए जनता की जागरूकता को बढ़ाया है! #YogiAdityanath #Changemakers #GasCylinder #UttarPradesh #freegascylinder
