
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 जनवरी 2024 : बरारी /कटिहार : बरारी थाना क्षेत्र के छोटी भैसदीरा इमली चौक वार्ड-10 में पति-पत्नी में बार-बार हो रहे आंतरिक कलह के कारण बुधवार को पति ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर लिया। जानकारी के अनुसार तीन बच्चे का पिता राकेश चौधरी का अपने पत्नी के साथ हमेशा अनबन होता रहता था और आपस मे मारपीट भी होता रहता था।बुधवार सुबह से घर पर किसी अनजान के आने के बाद पति राकेश चौधरी अपनी पत्नी सावित्री देवी पर गुस्साए हुए था जिस कारण दोनों के बीच काफी कहासुनी होने के बाद मारपीट भी हुई। उसके बाद पति ने गुस्से में फंखे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया।


हालांकि आसपास के लोगों एवं युवक के परिजनों ने बताया कि एक बाहरी युवक हमेशा घर पर आता था। जो कि पति को अच्छा नहीं लगता था।जिस वजह से सुबह से ही पति पत्नी में विवाद हो रहा था।अचानक हमलोगों को जानकारी मिली कि राकेश फंदे से लटक गया था। आसपास के लोगों को जानकारी मिलते ही राकेश को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी लाया गया जहाँ की डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। राकेश 10-12 सालों से लुधियाना में मजदूरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था।बीच-बीच मे राकेश घर भी आता रहता था।इधर डेढ़ महीने से राकेश घर पर ही था।फिलवक्त राकेश के माता-पिता पंजाब में है और मजदूरी करने का काम करता है।घटना की जानकारी मिलते ही बरारी पुलिस मौके पर पहुँच कर घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है।
