आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 January 2025 : औरंगाबाद। औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर कुसहा गांव के पास एक सनसनीखेज घटना में दिनदहाड़े एक बस कंडक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संढैल गांव निवासी 40 वर्षीय मंजय कुमार सिंह के रूप में हुई है। घटना तब हुई जब नबीनगर से धनबाद जा रही एक निजी बस को रोकने को लेकर कुसहा गांव निवासी आकाश कुमार और बस कंडक्टर के बीच विवाद हुआ। इस दौरान आकाश कुमार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कंडक्टर को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उग्र ग्रामीणों ने सड़कों को जाम कर दिया और हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंचे मदनपुर थाना प्रभारी और पुलिस बल ने हालात को संभालने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वहीं, मृतक के परिजनों ने आकाश कुमार को “अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति” बताते हुए न्याय की मांग की है।
इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की जांच जारी है, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
