ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका पर छाए मंदी के बादल
**ट्रम्प के टैरिफ: अमेरिका की आर्थिक भविष्यवाणी!** क्या अमेरिका मंदी के कगार पर है? अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि ट्रम्प के नए टैरिफ से नौकरियों पर संकट बढ़ता जा रहा है। इस वीडियो में जानिए राष्ट्रपति ट्रम्प के व्यापार नीतियों का असली प्रभाव क्या है और कैसे ये आपके रोज़गार को प्रभावित कर सकते हैं। समृद्धि की खोई हुई राह को फिर से पाने के लिए हमने विशेषज्ञों से दीप विषय पर बात की है। क्या पकड़ेंगे हम अपनी बजलेट की सत्ता या खो देंगे हम अपनी नौकरियाँ? #TrumpsTariffs #JobsCrisis #Economy #USAForcast #america
