जींद में नौकरी के नाम पर ठगे 7.50 लाख: योगा विकास परिषद का धोखाधड़ी का खुलासा! 🚨 इस विडियो में हम सरेआम वे दोषियों की पोल खोलते हैं जिन्होंने हजारों बेरोजगारों को खड़ा किया ठगी के शिकार बनाने के लिए। जानिए कैसे नौकरी के नाम पर फॉर्म भरवाया गया और भरपूर ट्रेनिंग के बावजूद ज्वाइनिंग पूरी नहीं हुई। यह कहानी ये बताती है कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है या क्या हमें अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है? 🙏💔 यदि आप इस मुद्दे पर चिंतित हैं, तो इसे शेयर करें और खुदाई जिम्मेदारी से रहें! 🌍🔥
Subscribe – Rohtas Darshan News Network Channel
*SUBSCRIBE* करें हमारे चैनल को और बंपर अपडेट्स के लिए दबाएँ बेल आइकन!
#jobscams #YogaVikasParishad #JeendJobFraud #scam
