
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 दिसंबर 2023 : सासाराम : इन दिनों समाहरणालय परिसर स्थित जिला परिवहन विभाग के परिसर में वाहनों की भरमार लग रही है. ऐसा नहीं कि ये वाहन चालक जरूरी कार्य के लिए पहुंच रहे है, बल्कि इन्हें जिला परिवहन विभाग की टीम ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में वाहनों की जब्ती कर कार्यालय परिसर में पहुंच रहा है. जिसके बाद जिला परिवहन विभाग ने विभाग के नियमों व धाराओं के तहत जुर्माना वसूल रहे है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला परिवहन विभाग में जब्त वाहनों की भरमार लगी रही, जहां विभाग की टीम ने जब्त सभी वाहनों की जांच और उससे जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया करते रहे. विभाग के अनुसार, शुक्रवार को करीब 60 से अधिक वाहनों को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में जब्त किया गया. जिससे करीब दो लाख रुपया जुर्माना वसूला. इसी तरह हर रोज जिला परिवहन विभाग ट्रैफिक नियमों के प्रति लगातार सख्ती बरत रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूल रही है.

इस संबंध में एमवीआई संजय कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक व नियमों का पालन कराने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जहां नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाती है. इस दौरान शुक्रवार को करीब 60 वाहनों से नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में करीब दो लाख रुपया जुर्माना वसूला गया. इसके लिए समाहरणालय के मुख्य गेट के समीप पुरानी जीटी रोड पर जांच टीम सख्त रही. जांच अभियान टीम में एवीआई गुड्डू कुमार, नंदलाल, सचिन पाण्डेय, धर्मेन्द्र शर्मा, राकेश कुमार आदि शामिल थे.
