चुन-चुन कर बदला ले रहे ट्रंप!** राजनीति का खेल ठंडा ज्यादा नहीं हो रहा है। जिन 12 अधिकारियों ने खुफिया दस्तावेज मामले में गंभीरता से जांच की थी, उन्हें अब अपनी पोस्ट से हटाए जाने का सामना करना पड़ा है। यही दोधुंध भरी राजनीतिक स्थिति सच में हमें प्रभावित करती है। क्या ट्रम्प अपनी विरोधियों से प्रतिशोध लेकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं? इस वीडियो में जानें पूरी जानकारी, हम चित्रित करते हैं सब कुछ जो इस न्यायिक ड्रामे में चल रहा है। आपकी राय हमें कमेंट में ज़रूर बताएं! 📢🔥 #Trump #IntelligenceDocuments #PoliticalDrama #america #americanpresident
