सीम ने कहा -पढाई 10 से 4, पहले से यही है नियम
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 फरवरी 2024 : पटना। स्कूलों की टाइमिंग को लेकर नहीं थमा। विवाद,9.45 से 4.15 तक शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी । विधानसभा में टाइमिंग को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री मुर्दाबाद का नारे बुलंद किये। नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को हटाने की मांग कर रहे विरोधी दलों के विधायकों को जमकर फटकार लगाई। विपक्षी दलों के विधायकों के नारेबाजी पर नीतीश कुमार क्रोधित हो उठे।
विपक्ष पर भड़के सीएम ने कहा- आप मेरा मुर्दाबाद कीजिए, हम आपका जिंदाबाद करेंगे। सदन से बाहर और अंदर मुर्दाबाद के नारे से नाराज नीतीश ने विपक्षी सदस्यो को कहा कि इस तरह नारा लगाते रहिए, अगली बार इतनी संख्या मे यहां नहीं आयेगे। एक सीट भी नहीं जीतेंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सीएम की आज की घोषणा के अनुरूप 9.45 से 4.15 तक शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी । पढाई 10 से 4, पहले से यही है नियम। हंगामा के बीच विपक्ष सदस्यों ने सीएम के भी आदेश का केके पाठक द्वारा नहीं मानने और सीएम का विवेक समाप्त हो जाने के आरोप के साथ सदन से वाकआउट किया।