शिक्षा विभाग के प्रधान सचिन के के पाठक के आदेश से शिक्षकों में हडकंप

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 जुलाई 2023 : सरकार का विधानसभा का घेराव करने पटना आये शिक्षकों की पहचान कर कार्रवाई का फरमान ।शिक्षा विभाग के प्रधान सचिन के के पाठक के आदेश से शिक्षकों में हडकंप । पटना में शिक्षकों को प्रदर्शन करना अब मंहगा पड़ने वाला है। क्यों कि सरकार अब उन सारे शिक्षकों पर गाज गिराने का फरमान जारी कर दिया है। सरकार के फरमान के अनुसार जो शिक्षक शिक्षक बहाली के मुद्दे पर बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे, आज शाम तक उन सारे शिक्षकों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से सूबे के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रदर्शन की तस्वीर उपलब्ध कराई गई है जिसके आधार पर आंदोलन कर रहे शिक्षकों की पहचान कर उनपर कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग के आदेश के बाद सभी जिलों के डीईओ द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है। बुधवार की शाम तक शिक्षकों पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव देने का सख्त आदेश दिया गया है।



