दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है : डॉ एस पी वर्मा

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 अक्टूबर 2023 : सासाराम। जिला मुख्यालय सासाराम की शैक्षणिक संस्था संत पॉल स्कूल में गुरुवार को यहाँ के विद्यार्थियों ने रामलीला कार्यक्रम के अंतर्गत रावण वध एवं महिषासुर मर्दनी नृत्य नाटिका का मंचन कर अभिभावकों एवं अतिथियों का भरपूर मनोरंजन किया। मजा तो तब आ गया जब विद्यालय के असेम्बली ग्राउंड में तीस फीट ऊँचा विशालकाय दसानन रावण के मुख से राम – लक्ष्मण एवं हनुमान के साथ बांदरी सेना को देखते ही जोर की ललकार के साथ यह संवाद कि एक वन – वन भटकते हुए वनवासी को स्वयं लंका के सिंहासन पर बैठे हुए लंकेश के त्रिभुवन में दुर्दशा दिखाई दे रही है …हा – हा… तब पूरा ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। राम की भूमिका में कर्तव्य पांडेय और लक्ष्मण की भूमिका में उत्कर्ष मल्होत्रा ने रावण को सावधान करते हुए जैसे ही उसके नाभी में तीर मारा रावण धू – धू कर जल उठा। जब तक रावण जलता रहा तब तक हनुमान की भूमिका में प्रत्यूष एवं सुग्रीव की भूमिका में शुभम ने अपने बांदरी सेना के साथ जै श्रीराम का नारा लगा कर पूरे माहौल को राममय कर दिया।

रावण वध कार्यक्रम ( रामलीला ) के पूर्व महिषासुर मर्दनी नृत्य नाटिका का मंचन यहाँ की अध्ययनरत्त छात्राओं में वैष्णवी ( महिषासुर ), ख्याति गुप्ता ( दुर्गा ) के साथ सृष्टि, कंचन, रीतिका, श्रुति, श्रेया एवं शिविका ने दी। बांदरी सेना में अभिनंदन सिंह, अयांश गुप्ता, अनवीत आनंद, अंशुमान कुमार, उत्कर्ष केशरी, प्रियांशु दुबे, युग प्रकाश, तेजस्वी कश्यप, आश्विक कुमार, निवांश रंधीर, अभिनव राज, आरूष गौरव, कुंज पांडेय, आदित्य, श्रेयांस, उत्कर्ष, आवेग, आर्यन शर्मा, मृत्युंजय, अमन राज, आर्यन पाठक, अंश कुमार सिंह, हर्षित भारद्वाज, अंश कुमार, दिशू कुमार, शिवांस सुमन, अनिरुद्ध केशरी, सरदार अवनीत सिंह, कुबेर, आदित्य आनंद, अमृत, श्रेयांस एवं अनमोल ने मुख्य भूमिका निभाकर खूब वाह – वाही बटोरी।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श और जीवन से सीख लेनी चाहिए। मौके पर विद्यालय के ट्रस्टी राहुल वर्मा, सचिव वीणा वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा एवं सभी शिक्षक – शिक्षिका उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network