सोसायटी में गरीबों के प्रति सहयोग एवं सहानुभूति बनाये रखने का नाम है असहाय बाल मेला: डॉ एस पी वर्मा
चार सौ से अधिक असहाय जनों के बीच कम्बल एवं गर्म कपड़े वितरित किया गया
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 जनवरी 2024 : सासाराम। यहाँ की शैक्षणिक संस्था संत पाॅल स्कूल में शुक्रवार को असहाय बाल मेला का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से नन्हें- नन्हें बच्चे- बच्चियों सहित बेसहारा वृद्ध- वृद्धा एवं दिव्यांग जनों के बीच कम्बल एवं गर्म ऊनी कपड़ों के साथ खाद्य सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया गया।
कंबल वितरण के पूर्व विद्यालय के चेयरमैन डाॅ एस पी वर्मा, विशिष्ट अतिथि डाॅ दिनेश शर्मा, सचिव वीणा वर्मा, ट्रस्टी लायन राहुल वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा एवं प्राचार्या आराधन वर्मा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन करते हुए मेला में आये स्थानीय एवं दूर- दराज़ के इन असहाय लोगों को विशिष्ट से विशिष्टतम अतिथि बताते हुए अपने हाथों से कंबल, शाॅल, स्वेटर के साथ खाद्यान्न का वितरण किया। विद्यालय के चेयरमैन डाॅ एस पी वर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों में शिक्षा के अलावा समाज के नि:शक्त लोगों के प्रति सेवा एवं सहयोग की भावना बनाये रखने के उद्देश्य से विगत तीस वर्षों से असहाय बाल मेला इस विद्यालय में अनवरत जारी है और आगे भी यह कार्यक्रम और भी बड़े पैमाने पर चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विद्यार्थियों के अलावा उनके अभिभावक भी बड़े पैमाने पर पुराने कपड़े एवं खाद्यान्न सामग्री का सहयोग दिये। मैं सभी को धन्यवाद दे रहा हूँ।
विशिष्ट अतिथि डाॅ दिनेश शर्मा ने कहा कि पिछले तीस वर्षों से असहाय बाल मेला का आयोजन कर ग़रीब जनों के बीच कम्बल एवं गर्म कपड़ों के साथ खाद्यान्न का वितरण करना सराहनीय कदम है। तत्पश्चात यहाँ अध्ययनरत्त छात्र – छात्राओं ने मेला में आये गरीब वृद्ध- वृद्धाओं एवं बच्चों को अपने हाथों से सामग्री वितरण कर उन्हें आदरपूर्वक रवाना किया। इस अवसर पर काफी संख्या में अभिभावकों सहित ओम प्रकाश तिवारी, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, कीर्ति शेखर सहित कार्यक्रम को सफल बनाने में यहाँ के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा।