उद्योग लगाने के लिए बारहवीं पास विद्यार्थियों को सरकार 10 लाख तक की लोन देती है दस साल के लिए

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 मई 2023 : सासाराम। संत पॉल स्कूल के सभागार में सोमवार को जिला उद्योग केन्द्र रोहतास ( सासाराम ) द्वारा बिहार सरकार के प्रायोजित स्टार्ट – अप पॉलिसी के जागरूकता के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत्त ग्यारहवीं एवं बारहवीं के साइंस एवं कॉमर्स के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।







कार्यशाला में विद्यालय के प्रबंधक रोहित वर्मा, जिला उद्योग केन्द्र रोहतास के उद्योग विस्तार पदाधिकारी कन्हैया लाल गुप्ता, पवन कुमार सिंह एवं जिला संसाधन सेवी अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कैसे अपने नये - नये आइडिया को उद्योग या सेवा के क्षेत्र से जोड़ कर उन्हें स्टार्टअप के द्वारा अपने जीवन में आगे बढ़ायें सकते हैं और भरपूर धन लाभ अर्जित कर सकते हैं सहित कई बिन्दुओं पर बारी - बारी से विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यशाला के दरम्यान कुछ विद्यार्थियों ने अपनी शंकाओं को जाहिर किया। जिसका समाधान उपस्थित पदाधिकारियों ने किया। इसके अलावा सक्षम पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को उद्योग लगाने एवं सरकार द्वारा लोन दिये जाने संबंधित बातों को भी बताया।
इस कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधक रोहित वर्मा ने किया।
