पढ़ाई के अलावा अन्यान्य शैक्षणिक गतिविधियों में पुरस्कृत होना गर्व की बात है: डॉ० एस पी वर्मा

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 अप्रैल 2023 : सासाराम। शैक्षणिक सत्र 2022 – 23 के लिए संत पाॅल स्कूल के प्रांगण में आयोजित साइंस,आर्ट एंड क्राफ्ट एक्जीबिशन के अलावा आनंद मेला में शामिल कुल 126 छात्र – छात्राओं को विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने अपने हाथों से गोल्ड, सिल्वर व ब्राँज मेडल के साथ प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह गुरूवार को विद्यालय के उमा ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें से 47 विद्यार्थियों ने गोल्ड, 30 विद्यार्थियों ने सिल्वर एवं 49 विद्यार्थियों ने ब्रांज मेडल एवं सर्टिफिकेट झटकने में कामयाबी हासिल की।





















सम्मान समारोह के पूर्व विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी जितनी तन्मयता से पठन - पाठन में रुचि लेते हैं। उतनी ही तन्मयता से उन्हें अन्यान्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी रूचि लेकर अपनी ज्ञान का विकास करना चाहिए। विद्यार्थियों के इसी तन्मयता का परिणाम है कि आज इतनी भारी संख्या में विद्यार्थी इस सभागार में एकजुट हुए हैं पुरस्कृत होने के लिए। यह इस विद्यालय के लिए काफी हर्ष का विषय है। तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या आराधना वर्मा ने कहा कि पिछले दिनों विद्यालय परिसर में आयोजित किये गये विज्ञान, हस्त - शिल्प व कला प्रदर्शनी के अलावा आनन्द मेला में भाग लिये सभी प्रतिभागियों ने बड़े - छोटे माॅडल्स और प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदर्शित किया था उसे अतिथियों, अभिभावकों एवं शहर के कई गणमान्य लोगों ने देखकर खूब सराहना की थी। उक्त अवसर पर यहाँ के ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने समसामयिक विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी थी। बिग माॅडल्स एवं प्रोजेक्ट में जर्नी ऑफ संत पाॅल स्कूल पर तैयार किये गये ग्यारहवीं के विद्यार्थियों में साहिल श्रीवास्तव, आदित्य राज, जिश्नू शौर्य, लक्ष्य और आर्यन तथा इंडियन सिनेमा पर तैयार माॅडल्स के लिए अभया त्रिपाठी, श्रद्धा सुमन एवं राधा केडिया को विशेष पुरस्कार प्रदान किया विद्यालय के चेयरमैन ने। इसके अलावे अद्विका बहादुर, अहाना सिंह, कुमार विश्वास, विंध्यवासिन वर्मा, अनन्या, वृतिका आलोक, अराध्या अग्रवाल, कुशाग्र पाण्डेय, अभिनंदन सिंह, नयसा सिंह, तन्नु, शौर्य सावन, अमन, अंकिता, आदित्य राज, सुशांत कुमार दुबे, अदिति जयसवाल, अर्चित, मेधावी, सिद्धि तिवारी ,आफिया, वैदिक, जयवर्धन, रित्विक वर्मा, ख्याति गुप्ता, शिवम, प्रीयल, सुमित, जागृति, आर्या,अमृत राज, सुकृति, आयुषि,दिव्यांका, शुभांगी, हर्ष गुप्ता, अभिनव ओझा, फरहान तनवीर, हिमांशु कुमार सहित कई प्रतिभागी विद्यार्थियों ने मेडल्स और प्रशस्ति-पत्र झटकने में सफल रहें।
