सब – जूनियर विंग्स से नंदिनी सिंह ने गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट झटके
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 दिसंबर 2023 : सासाराम। रोहतास जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 25 दिसम्बर को आयोजित रोहतास डिस्ट्रिक्ट चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में संत पाॅल स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल्स के साथ सर्टिफिकेट प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। बताते चलें कि यह प्रतियोगिता न्यू स्टेडियम, फजलगंज में आयोजित किया गया था। जिसमें जिले भर के दर्जनों ताइक्वांडो कैडेट्स शामिल हुए थे। इस एक दिवसीय चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में यूकेजी की नन्हीं छात्रा नंदिनी सिंह ने सब – जूनियर विंग्स के अपनी प्रतिद्वंद्वी कैडेट को हरा कर गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट पाने में कामयाब रही।
जबकि इसी विद्यालय के छठवीं कक्षा की छात्रा श्रेया कुमारी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी श्रीप्रज्ञा के साथ फाइट कर सिल्वर मेडल, वर्ग सातवीं का छात्र आयूष कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी कैडेट अभिषेक मौर्य के साथ फाइट कर ब्राँज मेडल, ग्यारहवीं की छात्रा मानसी कुमारी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कैडेट्स राजनंदिनी से फाइट कर ब्राँज मेडल और सर्टिफिकेट प्राप्त करने में सफल रहीं। गोल्ड, सिल्वर व ब्राँज मेडल प्राप्त करने वाले इन सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय के चेयरमैन डाॅ एस पी वर्मा, सचिव वीणा वर्मा, ट्रस्टी लायन राहुल वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा, प्राचार्या आराधन वर्मा सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने हर्ष जताते हुए शुभकामनायें दी हैं साथ ही उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।