
बक्सर ( एसएनबी)। इंडियन बैंक की ओर से पटना जोनल प्रमुख ओपी कालरा तथा उनकी टीम ने सिविल सेवा 2022 की द्वितीय टॉप और गरिमा लोहिया ने बक्सर स्थित आवास पर जाकर उनको बधाई दी कालरा ने बताया कि गरिमा लोहिया इंडियन बैंक के मूल्यवान ग्राहकों में से एक है जिनका जमा खाता इंडियन बैंक बक्सर प्रमुख शाखा में इंडियन बैंक के लिए गर्व की बात है मिस गरिमा लोहिया ने अपनी कड़ी मेहनत तथा उनसे पूरी दुनिया में बिहार के प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पूरे बिहार वासियों को गौरवान्वित किया है इसके लिए श्री कालरा ने उनको बहुत-बहुत बधाइयां दी तथा भविष्य में ऐसी सफलताएं मिलती रहे इसकी ढेरों शुभकामनाएं दी।
