आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 जनवरी 2024 : मेयारी बाजार। सिद्धेश्वर कालेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन के डी एल एड प्रशिक्षुओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के चेयरमैन डा एस पी वर्मा द्वारा विद्या की देव माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में सभी प्रशिक्षुओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय नित नई सफलता को प्राप्त कर रहा है। महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त छात्र – शिक्षक बहाली में सर्वाधिक सफल हुए हैं। सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि महाविद्यालय को बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन ( बीसीए ) का पठन – पाठन की मान्यता प्राप्त हुई है। मान्यता प्राप्त की खबर मिलते ही छात्र – छात्राओं की उत्सुकता काफी अच्छी देखने को मिल रही है और नामांकन की प्रक्रिया जारी कर दी गयी है। बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस प्रक्रिया में है।महाविद्यालय को ग्रामीण विश्वविद्यालय में उच्चीकृत करने की योजना पर काम चल रहा है। ऐसा करने से इस क्षेत्र का तीव्र विकास होगा।
महाविद्यालय प्रबंधक रोहित वर्मा, प्राचार्य डाॅ मृदुल राणा, उदय कुमार, राजेश यादव, भरत तिवारी, संतोष कुमार सिंह एवं अर्जुन कुमार शिक्षक उपस्थित होकर प्रशिक्षुओं के ओरिएंटेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दी। कार्यक्रम का समापन समवेत स्वर में राष्ट्र गान जन- गण – मन… गाकर किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ मृदुल राणा ने किया।