5 नवंबर से निबंधन, 25 नवम्बर तक आनलाईन आवेदन

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 नवंबर 2023 : बीपीएससी ने दूसरे चरण में 70 हजार शिक्षक नियुक्ति की तैयारियों का किया ऐलान चेयरमैन अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मर दी जानकारी । परीक्षा पैटर्न में होगा बदलाव। इस बार भी निगेटिव मार्केटिंग नहीं होगी।ढाई घंटे की मोगी परीक्षा।मिडिल स्कूल के लिए 32 हजार पदों के लिए ही आई वेकेंसी। प्रथम चरण में खाली रह गये पदों के आने पर कुल वेकेंसी बढने का भी साफ संकेत।


शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी: बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने द्वितीय चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर कहा कि 5 से 14 नवंबर तक ऑनलाइन निबंधन और भुगतान की तिथि है. वहीं विलंब शुल्क के साथ 17 नवंबर 2023 तक आवेदन स्वीकार किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023 है.

[अतुल प्रसादने बताया कि फेज टू में शिक्षक बहाली के लिए 7,8,9,10 दिसंबर को परीक्षा होगी. मध्य विद्यालय कक्षा 6से 8 के लिए कुल 16140 पद, माध्यमिक यानी 9 और 10 कक्षा के लिए कुल पद 18877, माध्यमिक विद्यालय के विशेष विद्यालय के लिए 270 पद, उच्च माध्यमिक के लिए यानी 11 और कक्षा 12 के अध्यापकों के लिए कुल पद 18577 हैं. प्रेस कांफ्रेंस में मिडल स्कूल में 16 हजार शिक्षकों नियुक्ति होने की जानकारी दी गयी।बाद में करीब 32 हजार वेकेंसी की जानकारी मिली है।
