
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 अक्टूबर 2023 : पटना। बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में उच्च माध्यमिक के बचे हुए सभी चार विषयों और माध्यमिक के सभी 10 विषयों का परिणाम जारी हो गया है. माध्यमिक के 32,916 सीटों की नियुक्ति परीक्षा में 26,204 अभ्यर्थी ही सफल हो सके हैं. विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी और सभी विषय में रिक्ति के अनुरूप शिक्षक नहीं मिल सके हैं. परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी बीपीएससी की वेवसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा में 1,22,324 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा है कि शिक्षक नियुक्ति में 122324 अभ्यर्थी की सफलता 93 फीसदी है। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे आना जारी है. बीपीएससी शिक्षक बहाली में 1,22,324 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में 43 विषयों के लिए परीक्षाएं आयोजित की गईं, जिनमें चार विषय को छोड़ दे तो सीटों के अनुरूप अभ्यर्थी नहीं मिले. इस प्रकार 1,32 लाख रिक्ति के विरुद्ध 122324 अभ्यर्थी उत्तीर्ण होने से सफलता 93 फीसदी रही।
