स्वच्छता अभियान के तहत ये कैडेट्स स्थानीय दुर्गा कुंड की सफाई भी की







आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 मई 2023 : सासाराम। संत पाॅल स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार एवं मंगलवार को वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान चलाकर स्थानीय नेहरू चिल्ड्रेन पार्क में सोमवार को वृक्षारोपण किया। जबकि मंगलवार को फजलगंज स्थित दुर्गा कुंड की सफाई भी अपने हाथों से कर स्थानीय लोगों को इसे स्वच्छ रखने की अपील की। विद्यालय के सभी एनसीसी कैडेट्स ने झाड़ू लगाकर कुंड के चारों तरफ के कुड़ा – कचर को एकत्र कर उसे किनारे रखा। साथ ही लोगों से भारत सरकार का संदेश स्वच्छता अभियान का पालन करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बातें कही। विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा एवं प्रबंधक रोहित वर्मा ने इन कैडेट्स को हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान के लिए रवाना किया।
