
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जुलाई 2023 : बिहार के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन में सुधार के लिए शिक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित करने के व्यापक अभयान चल रहा है।इसको लेकर विभाग के अफर सचिव केके पाठक के फरमान पर विद्शियालयों के निरीक्षण का अभयान जारी है। प्रत्येक दिन विद्यालय में दो से तीन बार अलग अलग अधिकारी निरीक्षण करने जा रहा हैं।

शिक्शा में सूधार के नाम पर दरभंगा जिला के मनीगाछी के बीईओ का शिक्षकों ड्यटी के दौरा मोबाइल रखने पर प्रतिबंध का फरमान सामने आया है।
देखे फरमान-

