केन्द्र पर हंगामा मामले पर डायट के केंद्राधीक्षक को डीएम करेंगे निलम्बित
एसएससी परीक्षा के दौरान कमरे में नियमाकुल संख्या में परीक्षक नहीं लगाने पर हो रही है कार्रवाई,
शांतिनिकेतन स्कूल के शिक्षक एस एन ज्योति को पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई हिरासत में लेकर गयी पटना

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 दिसम्बर 2022 : मोतिहारी। बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त(प्रारंभिक ) प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में मोतिहारी से एक शिक्षक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई हैं। वही कई जगहों पर छापेमारी भी की हैं। इस प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का प्रश्न पत्र लीक हो गया था, जिसका तार मोतिहारी से जुड़ा है। आर्थिक अपराध इकाई को इसकी सूचना मिलते ही वह वैज्ञानिक तरीके से इसकी खोज कर ली। इस मामले की लिंक मिला की प्रश्नपत्र लीक होने का तार मोतिहारी से जुड़ा हैं। जिसके बाद कार्रवाई तेज कर दी, इसी दौरान ईओयू की टीम मोतिहारी आई और प्रश्नपत्र लीक मामले में कई लोगो से पूछताछ की। साथ हीं बीती रात में कई ठिकानों पर छापेमारी भी किया, जिससे शांति निकेतन के शिक्षक एसएन ज्योति को हिरासत में लेकर पटना चली गई। जिससे बाद से जिले में हरकंप मचा हुआ हैं। बताया जा था है कि उक्त विद्यालय में बीएसएससी का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां से एक परीक्षार्थी द्वारा प्रश्नपत्र वायरल किए जाने की संभावना है।जिस कमरा में वह परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था।उस कमरा में तैनात शिक्षक को ईओयू ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

प्रश्नपत्र लीक मामले क्या कहते है एसपी
एसपी डॉ0 कुमार आशीष ने प्रश्नपत्र लीक मामले में बताया कि ईओयू की टीम मोतिहारी आई थी। रात को कई जगहो पर छापेमारी भी की है। जिसमे एक शिक्षक को अपने साथ ले गई है। जिनसे पूछताछ कर रही हैं, गिरफ्तार शिक्षक के विरुद्ध प्रश्नपत्र लीक मामले में कुछ साक्ष्य मिला है। जिस पर प्रथम दृष्टया जांच में मोतिहारी के एक परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र लीक होने की बात सामने आई है। जिस मामले मे उक्त शिक्षक को टीम ने पटना ले गयी है।
