नेशनल जॉइंट सेक्रेटरी पसवा डॉo एसपी वर्मा ने किया उद्घाटन
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 फरवरी 2024 : करगहर(रोहतास) : रोहतास जिला अंतर्गत करगहर सासाराम चौसा पथ से पूरब तरफ स्थित आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल ने मनाया अपना दसवां वार्षिक उत्सव। कार्यक्रम का उद्घाटन सह मुख्य अतिथि नेशनल जॉइंट सेक्रेटरी (पासवा) डॉo एसपी वर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहित वर्मा जिला अध्यक्ष (पासवा) मौजूद रहें। साथ में दुर्गेश पटेल (डी पी एस स्कूल डायरेक्टर) कोचस, रविकांत रंजन सैंड बॉक्स विद्यालय डायरेक्टर कोचस, रविंद्र कुमार जय श्री राम विद्यालय डायरेक्टर कोचस, मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत कुमार पटेल व संचालन बच्चा सिंह यादव के द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम में मौजूद सम्मानित लोगों को विद्यालय परिवार की तरफ से अंग वस्त्र और पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया । वही दसवां वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय के बच्चे और बच्चियों के द्वारा शानदार संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन कर एक से बढ़कर एक गीत संगीत नृत्य एकांकी से लोगों ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉo एसपी वर्मा ने कहा कि शिक्षा जगत की देन है कि विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी कुछ न कुछ बनते ही है। कोई नहीं जानता है कि मौजूद विद्यार्थियों का क्या भविष्य हो सकता है। कोई कलेक्टर बने कोई ऑफिसर या इंजीनियर बने कोई बहुत बड़ा मैकेनिक बने। सबकी अपनी-अपनी मेहनत और परिश्रम का फल होता है। यदि किसी बच्चे को शिक्षक किसी कारण डांटेते है। बोलते हैं तो अभिभावक को बुरा नहीं मानना चाहिए। क्योंकि शिक्षक उसे अपना समझता है अपने बेटे की तरह मानता है तभी उसकी गतिविधि को देखकर आकलन करके कुछ बोलता या डांटता है। इसमें अभिभावक को बुरा नहीं मानना चाहिए। बच्चे ही देश के भविष्य हैं ।और शिक्षक उन्हें संवारने का काम करते हैं।
मौके पर आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल डायरेक्टर प्रभाकर सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत कुमार पटेल, प्रधानाध्यापक सुशील कुमार राय, गार्जियन अरुण कुमार सिंह, उप प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार सिंह, रामजीत सिंह, संजय , चंदन कुमार, प्रिंस कुमार, राजवंश पांडेय, शिक्षिका रानी कुमारी आरती कुमारी नेहा कुमारी किरण कुमारी आलिया खान रिया कुमारी के साथ सभी गणमान्य अतिथि वह दर्शक गण काफी संख्या में मौजूद रहें।