आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 फरवरी 2023 : तुर्किए : तुर्किए और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप में अब तक 4365 लोगों की मौत दर्ज हो गई है. वहीं, हजारों लोगों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. भीषण भूकंप के चलते भारी नुकसान हुआ है. कई बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह गिरती हैं. 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भूकंप के बाद तुर्किए और सीरिया में 4365 से अधिक लोग मारे गए जबकि 14000 से अधिक अन्य घायल हुए हैं. वहीं, कहारनमारस के एलबिस्तान जिले में 7.6 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ. लेबनान और सीरिया समेत कई पड़ोसी देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

5,606 इमारतें ढह गई

तुर्किए के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसीडेंसी (एएफएडी) के रिस्क रिडक्शन जनरल मैनेजर ओरहान तातार ने कहा कि अनादोलू एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के कारण 5,606 इमारतें ढह गई हैं. तातार ने कहा कि 6,800 लोगों को मलबे से निकाला गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network