
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 6 अप्रैल 2023 : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंगलवार (4 अप्रैल) को कोर्ट ने 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना उन्हें स्टॉर्मी डेनियल्स को देना होगा। सुनवाई के बाद ट्रंप कोर्ट से चले गए। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए चार दिसंबर की तारीख तय की है।


डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए मैनहट्टन की अदालत पहुंचे थे। पूर्व राष्ट्रपति पर एडल्ट स्टार केस में न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने आपराधिक केस चलाने को मंजूरी दी थी. डोनाल्ड ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में गिरफ्तार किए गए। उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया है।
