Ranchi की अतिक्रमण मुक्त जमीन पर होगा ये काम, Nagar Nigam की पूरी प्लानिंग का हुआ खुलासा
Ranchi की अतिक्रमण मुक्त जमीन पर होगा ये काम, Nagar Nigam की पूरी प्लानिंग का हुआ खुलासा #newsupdate24 #breakingnews #rdnewsnetwork Description: झारखंड की राजधानी रांची में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई के बाद अब अगले कदम पर काम शुरू हो गया है। Nagar Nigam ने साफ कर दिया है कि खाली कराई गई जमीन का इस्तेमाल विकास कार्यों और सार्वजनिक सुविधाओं के लिए किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, प्लानिंग डॉक्यूमेंट में यह खुलासा हुआ है कि इन जमीनों पर पार्क, सामुदायिक भवन, पार्किंग जोन और शहरी सौंदर्यीकरण परियोजनाएँ विकसित की जा सकती हैं। नगर निगम का दावा है कि कोई भी जमीन निजी हाथों में नहीं जाएगी, बल्कि शहर के नागरिकों के हित में उपयोग होगी। #biharelections2025 #biharchunav #electioncommission #breakingnews #biharnews #indiaelections #electionupdate #biharlatestnews #chunav2025 #biharnews #electionalert #ChunavKiTayari #DrugsSeizure #LiquorSeizure #FreeGiftSeizure #ElectionSecurity #ViralNews #RanchiNews #EncroachmentDrive #NagarNigam #RanchiDevelopment #JharkhandNews #CityPlanning #BreakingNews #RDNewsNetwork


