आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जनवरी 2022 : वाराणसी: उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह नमो एप के माध्यम से संवाद शुरू किया। उन्होंने अपने संवाद की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की और शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के बूथ अध्यक्ष श्रवण कुमार रावत से उनका हालचाल पूछा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा सब बाबा की कृपा हैं
इस वर्चुअल संवाद की शुरूआत पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में की और बूथ अध्यक्ष श्रवण कुमार रावत से उनका हालचाल पूछा, जिसके जवाब में बूथ अध्यक्ष ने बताया कि आपके नेतृत्व में गरीब लोगो को गरीब लोगो को रोजगार मिल रहा है और सभी बेहद खुश है। इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम की चर्चा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा कि पहले धाम में धक्का मुक्की होती थी लेकिन अब दिव्यता झलक रही है | श्रवण की बातो का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने अपनी ख़ुशी जाहिर की और कहा कि ये सब बाबा की कृपा है कि एक बूथ अध्यक्ष इतने अच्छे तरीके से अपनी बात हमारे समक्ष रख रहा है।
चुनाव एक ट्रेनिंग कैंप
पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि चुनाव अपने आप में एक ट्रेनिंग कैंप होता है। अधिकतम लोगों को कार्यकर्ता के रूप में हम तैयार कर सकते हैं। संगठन का विस्तार व कार्यकर्ता का विकास होना चाहिए। हमें लोगों को एक-एक वोट की कीमत समझानी है। हम और योगी जी इसलिए ही कुछ कर पा रहे हैं क्योंकि जनता ने हमें वोट दिया है। आखिर में फिर मिलने का वादा और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ पीएम ने संबोधन का समापन किया।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम है। सांसद बनने के बाद से पीएम 31 बार वाराणसी का दौरा कर चुके हैं।
