
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम – आगामी 15 अगस्त 2021 देश अपनी स्वंतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ मनाने जा। रहा है।इसी संदर्भ में देश मे कई कार्यक्रम रखे जाएंगे जिसमे शहीदो एव स्वंतन्त्रता सेनानियो की मूर्ति का रख रखाव भी एक कार्यक्रम है । स्थानीय 42 बिहार बटालियन एन.सी.सी ने आज शहर के मुख्य चौराहे पर डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के रख रखाव एव सफाई का जिमा लेते हुए, मूर्ति एरिया में कार्यक्रम रखा गया । इसमें लगभग 40 एन.सी.सी कैडेटस सेना के इंट्रक्टर एव एन.सी.सी अधिकारियों ने भाग लिया । इसमें मुख्य ज़िमेदारी स्थानीय चौखण्डी पथ बिद्यालय के एन.सी.सी अधिकारी चंदन कुमार एव उनके कैडेट्स ने ली। एन.सी.सी ऐसे अनेक कार्यक्रम समय समय पर करती रहती है जो सामाजिक रूप से उपयोगी हो तथा नौजयो को समान एवं देश के प्रति जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करने की शिक्षा देते है | 42 बिहार बटालियन के कार्यनिंग अधिकारी कर्नल संदीप भाटिया ने बताया है की एन.सी.सी इस प्रकार के कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है तथा डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के रख रखाव की पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य किया जाएगा हमारे सविधान निर्माता के लिए यही NCC की तरफ से सच्ची श्रधांजली होगी |जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने NCC के इस जज़्बे की प्रशंसा की।



