रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 जुलाई 2021 : ICC T-20 विश्व कप 2021 के लिए स्थान UAE और ओमान में स्थानांतरित कर दिया गया है, टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा । इस टूर्नामेंट को मूल रूप से भारत में होना तय था, लेकिन देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के परिणामों को देखते हुए इसे स्थानांतरित करना पड़ा । बीसीसीआई इस आयोजन की मेजबानी करेगा, जो अब चार स्थानों-दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबूधाबी के शेख जायेद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान में आयोजित किया जाएगा ।
अध्यक्ष बीसीसीआई सौरव गांगुली ने कहा, “बीसीसीआई यूएई और ओमान में आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए उत्सुक है । हम भारत में इसकी मेजबानी करते हुए खुश होते लेकिन कोविड 19 की स्थिति और विश्व चैम्पियनशिप के महत्व के कारण अनिश्चितता को देखते हुए बीसीसीआई अब यूएई और ओमान में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
