Gaming App के जरिए ठगी: कम पैसा लगाने पर जिताते, अधिक निवेश पर होती हार; कैसे बिछाते थे जाल?
ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी का एक चौंकाने वाला तरीका सामने आया है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, ठग पहले यूज़र्स को कम रकम लगाकर जानबूझकर जीत दिलाते थे, ताकि भरोसा बने और लालच बढ़े। जैसे ही यूज़र ज़्यादा पैसे निवेश करता, गेम का एल्गोरिदम बदल दिया जाता और लगातार हार होने लगती।पीड़ितों का कहना है कि शुरुआत में जीत दिखाकर उन्हें बड़े दांव लगाने के लिए उकसाया गया, लेकिन बाद में पूरी रकम साफ हो गई। #biharelections2025 #biharchunav #electioncommission #breakingnews #biharnews #indiaelections #electionupdate #biharlatestnews #chunav2025 #biharnews #electionalert #ChunavKiTayari #DrugsSeizure #LiquorSeizure #FreeGiftSeizure #ElectionSecurity #ViralNews #GamingScam #OnlineFraud #CyberCrime #GamingApp #DigitalScam #BreakingNews #ConsumerAlert


