आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 अप्रैल 2023 : मुजफ्फरपुर। मंगलवार को एनआईए की टीम ने पीएफआई से कनेक्शन को लेकर जिले के कटरा इलाके में छापेमारी की। इस दौरान एनआईए की टीम ने कटरा थाना पुलिस के साथ अनखौली गांव में सरपंच प्रत्याशी मो. साकिब के घर पर पहुंचकर छापामारी की। छापेमारी में टीम ने बैंक खाते और अन्य कई तरह के दस्तावेज अपने साथ जब्त कर ले गई है। हालांकि, छापेमारी में साकिब अपने घर पर नहीं था। एनआईए की टीम ने साकिब और उससे जुड़े युवाओं का पूरा ब्यौरा व मोबाइल नंबर भी लिया। पिता नेयाज अहमद ने एनआईए को बताया कि उसका पुत्र साकिब पंचायत चुनाव के बाद से ही गांव से परदेस चला गया। वह यहां अब नहीं रहता है, घर पर किसी से कोई संपर्क नहीं है। हालांकि एनआईए ने घर के तमाम लोगों का मोबाइल नंबर लिया है।

बताया गया कि बीते पंचायत चुनाव में साकिब सरपंच पद पर निकटतम प्रत्याशी रहा है। युवाओं में उसके कई फॉलोअर हैं। एनआईए की छापामारी के बाद उससे जुड़े रहे तमाम लोगों की चिंता बढ़ गई है। उसके साथ रहने वाले युवाओं के अभिभावक डरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि साकिब पीएफआई से काफी दिनों से जुड़ा रहा है। पीएफआई को लेकर दरभंगा से लेकर कटरा तक कई बार उसने प्रशिक्षण कैम्प भी चलाया। उसमें शामिल होता रहा है। पटना के फुलवारी शरीफ में छापेमारी के बाद गिरफ्तार हुए पीएफआई के नेताओं के डायरी में साकिब का नाम सक्रिय सदस्य के रूप में अंकित था। इसके बाद से साकिब के संबंध में एनआईए जानकारी जुटाने के साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए करवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network