सीवान में राजद से नाराज हिना शहाब को समर्थ
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 मार्च 2024 : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार की 16 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. यह घोषणा पार्टी के प्रदेश अख्तरुल ईमान ने की है. ओवैसी के इस फैसले से इंडिया गठबंधन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भाजपा की गोद में नहीं बैठे है. बल्कि बहुत सारे दल ऐसे हैं जो भाजपा की गोद में बैठे हुए हैं.
इमान ने कहा कि एआईएमआईएम काराकाट, पाटलिपुत्र, शिवहर, दरभंगा और गोपालगंज सीट पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि वोट किसी की बपौती नहीं होती है. हमारे वोट पर इन लोगों ने राज किया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार मशाल जुलूस लेकर बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए निकले थे लेकिन अब कह रहे हैं कि मैं कहीं नहीं जाऊंगा. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना के सिवान से चुनाव लड़ने और समर्थन की बात पर इमान ने कहा कि हमें उनके साथ पूरी हमदर्दी है. अगर उनकी पत्नी निर्दलीय चुनाव लड़ती है तो हम उनका पूरा समर्थन करेंगे. इमान ने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने खौफ दिखाकर मुसलमानों को नजरअंदाज किया है. इसके अलावा जातीय जनगणना में भी मुसलमानों को पिछड़ा दिखाया गया है.
बता दें कि AIMIM ने बिहार की 40 में से 16 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसमें दरभंगा, मधुबनी, कटिहार, किशनगंज, पाटलिपुत्र, गोपालगंज, पूर्णिया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वाल्मीकि नगर, कराकाट और मुजफ्फरपुर सीट शामिल हैं. इनमें से कई सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है. ओवैसी की पार्टी के इस फैसले से तेजस्वी यादव की आरजेडी की मुश्किलें बढ़ गई है. क्योंकि एआईएमआईएम ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी सीमांचल की सीटों पर उम्मीदवार उताकर आरजेडी के वोटों में सेंधमारी की थी. ऐसे में इस बार भी आरजेडी को नुकसान होना तय है.