
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 सितम्बर 2024 : सहरसा। घर में बिजली का काम कर रहे बिजली मिस्त्री ने गृहस्वामी की 09 वर्षीय पोती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। मौके पर बच्ची की दादी के पहुंच जाने के कारण अनहोनी होने से रह गई। शोर होने पर जुटे स्थानीय लोगों ने आरोपी बिजली मिस्त्री की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि इस दौरान पुलिस को भी खबर कर दी गई थी और पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में पीड़ित बच्ची के परिजन ने सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित परिजन अपने लिखित आवेदन में जिक्र किया है की घर में बिजली वायरिंग के लिए अमन चौक सहरसा बस्ती वार्ड 38/27 निवासी मो. नफीस नामक मिस्त्री को रखा था जो कार्य कर रहा था। मैने मिस्त्री को सारा जरूरी सामान खरीदकर दे दिया और किसी कार्यवश बाहर चला गया। इसी दौरान दूसरे मंजिल पर पढ़ाई कर रही मेरी 09 वर्षीय पोती को मिस्त्री ने ग्राउंड फ्लोर से तार लाने कहा। मेरी पोती जैसे ही तार लाने गई तो पीछे पीछे मिस्त्री नफीस भी नीचे चला गया और अकेली बच्ची को देखकर छेड़छाड़ करते हुए पेंट खोलने लगा। रिपोर्ट के मुताबिक इत्तेफाक से तभी बच्ची की दादी भी ग्राउंड फ्लोर पर चली आई तो नफीस मिस्त्री हड़बड़ाकर भाग गया और पीड़ित बच्ची ने दादी को पूरे वारदात के बारे में बताया। बाद में घटना की सूचना सदर थाना को दी गई और पुलिस के आने पर आरोपी नफीस को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि ये घटना सहरसा की है। जहाँ एक नाबालिग लड़की के साथ आरोपी दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।आरोपी के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
