आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 जुलाई 2022 : डेहरी : आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण/ कानून व्यवस्था/ विधि व्यवस्था/ शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु रोहतास पुलिस के द्वारा जिले में लगातार विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत शराबी, मादक पदार्थों का अवैध कारोबार एवं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले आदि अन्य गंभीर कांडों में अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं मध निषेध कानून को सख्ती से लागू कराए जाने हेतु निरंतर छापामारी एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है साथ ही साथ जेल से वापस छूटने के बाद उन सभी पर सतत निगरानी रखते हुए कूल 849 अपराध कर्मियों के विरुद्ध गुंडा प्रस्ताव समर्पित किया गया है, जिसका प्रतिफल निम्न प्रकार है :

गुंडा प्रस्ताव में जनवरी से जून-2022 तक में कुल- 849 अपराधकर्मियों को गुंडा प्रस्ताव समर्पित किया गया है। जिसमें शराबी – 132, मादक पदार्थों का अवैध कारोबार- 713 एवं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले 04 है।

गुंडा पंजी में दर्ज सभी गुंडा का समय समय प़र गुंडा परेड आयोजित किया जाता है तथा गलत कार्य नहीं करने की हिदायत भी दिया जाता है l इसके अतिरिक्त गश्ती के क्रम में भी गश्ती दल द्वारा सभी को गलत कार्य नहीं करने की हिदायत भी दिया जाता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network