आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 अक्टूबर 2022 : सासाराम : जिलेभर में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम मनाया गया. अवसर पर जिले के सरकारी कार्यालयों में अफसरों ने वृद्धजनों को सम्मानित करने सहित उनका हमेशा सम्मान व देखभाल करने का संकल्प लिया है. जिला स्तर पर कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में आयोजित हुई, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 80 से अधिक मतदाताओं को सम्मानित किया.

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त शेखर आंनद ने बारी-बारी से वृद्धजन महिला व पुरूष लोगों को सम्मानित किया. तो वहीं डीएम कार्यालय में अपर समाहर्ता सह जिला अवर दंडाधिकारी चन्द्रशेखर आंनद ने चेनारी  विधान सभा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक तीन मतदाताओं को सम्मानित किया. तो वहीं सदर प्रखंड कार्यालय में भी बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के कई बुजुर्गो को सम्मानित किया. बता दें कि वैसे तो वरिष्ठजनों का सम्मान हर दिन, हर पल हमारे मन में होना चाहिए. लेकिन, उनके प्रति मन में छिपे इस सम्मान को व्यक्‍त करने के लिए और बुजुर्गों के प्रति चिंतन की आवश्यकता के लिए औपचारिक तौर पर भी एक दिन निश्चित किया गया है. इसलिए प्रतिवर्ष एक अक्टूबर का दिन अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस या अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व में वृद्धों व प्रौढ़ों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से इस दिन को चिंहित किया गया है. बचपन से ही हमें घर में शिक्षा दी जाती है कि हमें अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए. वरिष्ठजन हमारे घर की नींव होते हैं. बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत भाग्य वालों को मिलता है. इसलिए सभी को अपने से बड़ों और वरिष्ठजनों का सम्मान करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network