रजौली चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने मैजिक से बरामद किया शराब

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 जून 2022 : रजौली(नवादा) : चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर बुधवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक मैजिक से 66 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है और मैजिक को जब्त किया। उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि बुधवार की देर शाम समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के एसआई राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान सफेद रंग की मैजिक संख्या बीआर 06 जिसी 9314 को जांच के लिए रोका गया जांच के क्रम में गाड़ी से 66 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। इसमें से आरएस कंपनी का 750 एमएल का 08 कार्टून,375 एमएल का 14 कार्टन,180 एमएल का 04, एमसीडी कंपनी के 750 एमएल का 04 कार्टन, 375 एमएल का 14 कार्टून,180 एमएल का 03 कार्टन, सिग्नेचर कंपनी का 375 एमएल का 11 कार्टून,180 एमएल का 03 कार्टन, अरिस्टो व्हिस्की 750 एमएल का 01 कार्टन कुल मिलाकर 1751 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। शराब ले जा रहे धंधेबाज झारखंड राज के रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के जोरा गांव के कर्मदयाल सिंह के पुत्र दशरथ सिंह और सदर थाना क्षेत्र के ग्राम कोकड़ा शिव मंदिर के पास के वीर बहादुर गुरुम के पुत्र छोटू गुरुम को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में शराब धंधेबाज ने उत्पाद विभाग की टीम को बताया कि झारखंड राज्य कि रांची से अंग्रेजी शराब की खेप बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहे थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network