अररिया में ज्वेलरी सॉप में आभूषण की चोरी, 50 लाख रुपये के आभूषण चोरी का अनुमान, नगर थाना से दो सौ मिटर की दूरी पर चोरी की बड़ी घटना, इससे पूर्व भी ज्वेलरी सॉप में हो चुकी है घटनाएं , CCTV के रास्ते चोरों तक पहुंचने की पुलिस कर रही कोशिश, स्मैक गैंग की रोकथाम नहीं होने से बढ़ी घटनाएं..

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 जनवरी 2023 : अररिया : एक तरफ ठंड कहर बरपा रही है तो वही चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। और स्थानिय पुलिस गश्ती के नाम पर खानापूर्ति करती हैं। ताजा मामला अररिया नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर चौक पर स्थित एक ज्वैलर्स दुकान के शटर तोड़कर तीन नकाबपोश चोरों ने लाखों रूपए के आभुषण पर अपना हाथ साफ कर लिया है। बता दें नगर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर ज्वैलर्स दुकान की शटर तोड़कर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पाॅस ईलाके में हुई चोरी की घटना से पुलिस के विरुद्ध लोगो में काफी नाराजगी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर काली मंदिर चौक स्थित अजय ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर काटकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है! अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 50 लाख रुपये से अधिक की कीमत के आभूषण पर चोरों ने हाथ अपना साफ किया है! हालांकि इस मामले में दुकानदार ने अभी कुछ बताने से मना किया उन्होंने बताया कि अभी सामानों को मिलाया जा रहा है उसके बाद ही बताया जा सकता है कि दुकान में कितनी की चोरी हुई है,वही इस चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि सफ़ेद जैकेट में चोरों ने कैसे दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।वहीं जानकारी देते हुए ज्वेलरी शॉप के मालिक ने बताया की सुबह जब दुकान के स्टाफ दुकान खोलने पहुंचे तो देखा दुकान का सटर टूटा हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही ज्वेलरी शॉप पहुंचे तो घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी, नगर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची।वही ज्वेलरी शॉप के मालिक अजय सोनी ने बताया की कितनी की चोरी हुई है, इसका आकलन किया जा रहा है।अनुमानित लगभग 50 लाख रुपए से अधिक की आभूषण की चोरी होने की आशंका लगाया जा रहा है। वही सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी वारदात कैद है।हालांकि पुलिस 50 लाख रुपये के आभूषण की चोरी से इनकार कर रही है! इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि अभी चोरी के सामानों का आकलन किया जा रहा है,चोर लॉकर को नही तोड़ सका है,यह दुकान जिस मार्केट में है, यह बहुत ही अनसिक्योर्ड मार्केट है आगे से शटर लगाया गया है जबकि पीछे से शटर लगाया हुआ नहीं है।चोरों ने पीछे से घुसकर चोरी घटना को अंजाम दिया है। सामने से लोगों को कुछ भी पता नहीं चला हमने सीसीटीवी देखा है।एसडीपीओ ने कहा की टेक्निकल अनुसंधान जारी है।पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। वही चोरों से संबंधित अभीतक कोई सुराग पुलिस को नही मिला हैं। हालांकि पुलिस दावा कर रही है,की बहुत जल्द चोरी की घटना का उद्भेदन कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network