
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 फरवरी 2023 : दावथ : दावथ पुलिस ने सोमवार की रात्रि थाना क्षेत्र के 2 गांव से 5 लीटर महुआ शराब बरामद किया।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मेरे साथ एसआई आई राकेश कुमार और पुलिस बल के जवानों ने हथड़ीहा महादलित टोला से गौरी मुसहर और शंकर मुसहर यह घर से 03 लीटर जबकि रामनगार से गौरी साह के घर से 02 यानी कुल 05 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वहीं पुलिस की आने की भनक पाते ही धंधेबाज भागने में सफल रहे। बरामद शराब को लेकर चिंहित धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई प्रारंभ किया गया है।
