संझौली पुलिस की कार्यशैली पर उठा सवाल, चैता नर्वद गांव से 19 अप्रैल को दरवाजे पर खड़ी बाइक को उड़ा ले गये थे चोर

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 जून 2023 : सासाराम : जिले में पुलिसिंग बेहतर है. इन दिनों पुलिस शराब तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. लगातार अपराधी पुलिस के गिरफ्त में भी आ रहे है. लेकिन, अभी भी शातिर चोर पुलिस पर भारी पड़ रहे है. ऐसा ही मामला संझौली थाना का है, जहां थाना क्षेत्र के चैता नर्वद गांव निवासी मंतोष कुमार पटेल के घर दरवाजे पर खड़ी होंडा होर्नेट जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर24वी 2330 की बाइक को चोर ले उड़े थे. आनन-फानन में खोजबीन की गई पर कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद पीड़ित ने संझौली थाना में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी. लेकिन, प्राथमिकी दर्ज होने के 49 दिन बीत गये पर अब तक पुलिस को बाइक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे गांव के लोग अपने दरवाजे पर बाइक सहित अन्य वाहन खड़ा करने में कतरा रहे है. गांव में चोरी का भय लोगों को अब सताने लगा है. क्योंकि दरवाजे से बाइक चोरी हो जा रही है और पुलिस को चोरों की भनक भी नहीं लग पा रही है. इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.

इस संबंध में पीड़ित को बार-बार थानाध्यक्ष से आश्वासन मिल रहा कि बाइक बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. परिणाम स्वरूप प्राथमिकी दर्ज करने के 49 दिन होने के बाद भी बाइक नहीं मिली. बाइक कहां चली गयी? जिले में है या फिर बाहरी गिरोह के हाथ लग गयी? अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस संबंध में सहायक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने एक बार फिर पुराना राग अलापते हुए बताया कि बाइक बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है. वहीं एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बाइक चोरी का मामला गंभीरता से लिया जा रहा है. इस मामले को लेकर लगातार खोजबीन जारी है.
