
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 अप्रैल 2023 : डेहरी ऑन सोन । शनिवार को डेहरी आरपीएफ पुलिस ने लगभग 26 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए पोस्ट प्रभारी रामविलास राम ने बताया कि रेल संपत्ति की सुरक्षा एवं नशाखुरानी के रोकथाम हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन में बनाए गए टास्क टीम में सहायक उप निरीक्षक आर के दास, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी सर्वोदय पासवान, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार,सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन एवम सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी, प्रधान आरक्षी सुभाष चंद्र सिंह,अपराध आसूचना शाखा गया के द्वारा रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन प्लेटफार्म संख्या 3 के पूर्वी यात्री शेड के पास दो व्यक्तियों कुणाल कुमार सिंह, उम्र –22 वर्ष, ग्राम– छोटकी, थाना–औद्योगिक जिला– बक्सर (बिहार) एवं शशीकांत कुमार उम्र– 21 वर्ष, ग्राम– छोटकी कोठिया, थाना– औद्योगिक, जिला– बक्सर (बिहार) को करीब 26 किलो गांजा (कीमत करीब 2,67,800/–रूपये) को अवैध तरीके से ले जाते हुए पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध उचित कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्रवाई वास्ते राजकीय रेल पीपी डेहरी ऑन सोन को सुपुर्द किया गया।
